मनरेगा में कमीशन लेकर भुगतान का आरोप

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड अहरौला के अमगिलिया गांव निवासी राजनाथ उर्फ करिया सिंह पुत्र रामप्यारे सिंह ने 15 सितम्बर को जिलाधिकारी व मंडलायुक्त को बयान हल्फी के साथ शिकायती पत्र दिया है आरोप है कि विकास खण्ड अहरौला में लेखाकार राशिद के द्वारा मनरेगा के भुगतान में भारी अनियमितता की गई है। शिकायत कर्ता राजनाथ उर्फ करिया सिंह का आरोप है कि उनसे संबंधित दो फार्म क्रमशः सदगुरु ट्रेडर्स व राजपूत विल्डिंग मैटेरियल का भुगतान 2024-2025 का भुगतान वाकी है नियमतः भुगतान क्रम में किया जाना था लेकिन लेखाकार राशिद के द्वारा क्रमबद्ध व नियमतः भुगतान न करके मोटा सुविधा शुल्क लेकर 2025-2026 का भुगतान किया गया है। उन्होने आरोप लगाया कि 15 से 20 प्रतिशत भुगतान में कमीशन दिया जा रहा है जो नहीं दे रहे हैं उनका भुगतान रोक कर नियम को दर किनार कर भुगतान किया गया है यहां प्रधानों का शोषण किया जा रहा है डर की वजह से लोग चुप है शिकायत में पूरा डाटा व बयान हल्फी के साथ शिकायत की गई है। शिकायत कर्ता राजनाथ उर्फ करिया सिंह ने बताया कि हमारे मोबाइल पर मैसेज आया है कि जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित कर दी गई है जिसमें डीसी मनरेगा व डीडीओ शामिल हैं। उन्होने कहा निष्पक्ष जांच हो और दोषी पर कठोर कार्रवाई हो, न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाएंगे। इस संबंध में अहरौला एपीओ मनरेगा राहुल सिंह ने बताया कि शिकायत की जानकारी मिली है जिले से जांच टीम का गठन हुआ है। आगे जांच में जो भी आयेगा उच्चाधिकारी कार्रवाई करेंगे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *