बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोलहा टोला वार्ड नम्बर-11 निवासी अनवर पुत्र फौजदार ने बुधवार को उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने विपक्षी पर घर नहीं बनाने देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित अनवर का कहना है कि उसके मामा ने सारी जमीन उसके पिता फौजदार के नाम वसीयत कर दी। इसके बाद वह जमीन अनवर को मिली। विपक्षियों ने न्यायालय में वाद दाखिल किया लेकिन न्यायालय ने अंत में फैसला अनवर के पक्ष में सुनाया। वहां अनवर काफी दिन से रह रहा है। बीते दिनों वह मकान का निर्माण करने के लिए सामग्री गिरवाया। मकान का निर्माण शुरू ही हुआ था कि बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के उसके विपक्षियों ने उसके निर्माण कार्य को रुकवा दिया। मामला स्थानीय थाने पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष ने मामला राजस्व से संबंधित होने के नाते दोनों पक्षों को उपजिलाधिकारी के यहां जाने को कहा। दोनों पक्ष उपजिलाधिकारी के यहां पहुंचे भी लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ।
अनवर ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर को मौका मुआयना करके उचित निस्तारण करने का निर्देश दिया। लेकिन इसके बाद उपजिलाधिकारी कई दिन बीत जाने के बाद भी जब अनवर के घर नहीं पहुंचे तो वह फिर से उपजिलाधिकारी के पास पहुंचा और अपनी गुहार लगाई।
समाजसेवी रेश्मा किन्नर ने प्रशासन को चेतावनी दिया है कि यदि अनवर को न्याय नहीं मिला तो हम और अनवर का पूरा परिवार तहसील परिसर में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस संबंध में तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी लेकर शीघ्र ही राजस्व टीम गठित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह