पुश्तैनी मकान पर आवास न बनाने देने का आरोप

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अचलीपुर निवासी राजेंद्र राजभर पुत्र स्व.सुखनंदन राजभर का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा चकमार्ग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं दबंग व्यक्ति द्वारा मेरे पुश्तैनी मकान पर आवास बनाने नहीं दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में मेरा परिवार जर्जर मकान में रहने को विवश है। बरसात में मकान पूरी तरह से टपकता है। और आंधी तूफान में धाराशायी होने की आशंका बनी रहती है। हमारा परिवार पूरी तरह से असुरक्षित है। किसी तरह से जुगाड़ करके हम लोग आवास बनाना चाह रहे थे लेकिन विपक्षी मेरे ही पुश्तैनी मकान के स्थान पर नया आवास नहीं बनने दे रहा है। मेरा पूरा परिवार जर्जर मकान में रहने को विवश है। स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों से शिकायत की गई लेकिन हमारी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। अगर हमारे आवास का निर्माण नहीं हुआ तो हमारा परिवार तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करने को विवश होगा। पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की। इस संबंध में तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज ने बताया कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *