हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की आरोपी अभियुक्ता गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनगर थाना पुलिस ने हत्या कर शव जलाने की आरोपी अभियुक्ता को उसके घर देवईत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्ता को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी श्रीराम यादव पुत्र रामराज यादव ने थाना मेंहनगर पर सूचना दिया कि मेरी लड़की को प्रदुम चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान ग्राम देवईत थाना मेहनगर दो माह पूर्व बहला फुसलाकर भगा ले गया था। 9 नवम्बर को मुझे पता चला कि उपरोक्त प्रदुम व प्रदुम के पिता धर्मेन्द्र व धर्मेन्द्र की औरत व तीन लडकिया व 1 लडका 4-5 दिन पूर्व मेरी पुत्री की हत्या कर दिये तथा उसके शव को जला दिये। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण प्रदुम्न चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान, धर्मेन्द्र चौहान पुत्र सुधिराम चौहान निवासीगण देवईत थाना मेंहनगर को 14 नवम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिनके पास से मृतका का शव लादर शमशान घाट ले जाने वाली मोटर साइकिल भी बरामद की गयी थी तथा अभियुक्ता चन्द्रकला पत्नी धर्मेन्द्र चौहान निवासी देवईत थाना मेंहनगर फरार चल रही थी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा वांछित अभियुक्ता चन्द्रकला पत्नी धर्मेन्द्र चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी देवईत थाना मेंहनगर को उसके घर से गिरफ्तार किया। तथा अभियुक्ता की निशानदेही पर मृतका की 12 अदद चूड़िया बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्ता को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *