पत्नी की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कन्धरापुर थाना पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को हरिहरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।

वादिनी मुकदमा सुरसती देवी पत्नी स्व. दीपचन्द्र राम निवासी ग्राम खरेवा याकूबपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के थाना कंधरापुर पर लिखित तहरीर दिया कि 19/20 मई की रात मुन्ना राम पुत्र स्व. मुलचन्द्र राम निवासी नामदारपुर थान कन्धरापुर द्वारा वादिनी की पुत्री सुनीता पत्नी मुन्ना राम उम्र करीब 38 वर्ष एक डन्डे से मारकर हत्या कर दिया है। तहरीर के आधार पर कन्धरापुर थाना पुलिस ने मुन्ना राम पुत्र स्व. मुलचन्द राम, सुर्गीव राम पुत्र स्व. मुलचन्द राम, तारा देवी पत्नी सुग्रीव राम निवासीगण ग्राम नामदारपुर थाना कन्धरापुर के विरुद्ध मुकदमस पंजीकृत कर तलाश में जुट गयी।
मुकदमा उपरोक्त मे वाछिंत अभियुक्तगण मुन्ना राम पुत्र स्व. मुलचन्द राम, सुर्गीव राम पुत्र स्व. मुलचन्द राम, तारा देवी पत्नी सुग्रीव राम निवासीगण ग्राम नामदारपुर थाना कन्धरापुर के तलाश के दौरान मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्ना राम पुत्र स्व. मुलचन्द्र राम निवासी नामदारपुर थान कन्धरापुर हरिहरपुर तिराहे पर मौजूद है कही जाने के फिराक मे है यदी जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर हरिहरपुर तिराहा पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी मुन्ना राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव /ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *