महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट का आरोप

शेयर करे

बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र बिलरियागंज के ग्राम बरोही फत्तेहपुर में रहने वाले जंग बहादुर उर्फ कुंदन सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह पर गांव की महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़, गाली-गलौज, मारपीट और लूटपाट जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जंग बहादुर अक्सर गांव में महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देता है और छेड़छाड़ करता है। इतना ही नहीं, वह लोगों से जबरन पैसा मांगता है, घरों में घुसकर महिलाओं के गहने और मोबाइल छीन लेता है तथा विरोध करने पर मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने बताया गया कि रविवार की सुबह लगभग 6ः30 बजे वह गौरव प्रजापति पुत्र सिरत प्रजापति के दरवाजे पर पहुंचा और उसका मोबाइल छीनकर गाली-गलौज करते हुए उसे बुरी तरह मारा-पीटा। इस पूरे घटनाक्रम से गांव के दर्जनों परिवारों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित पक्ष द्वारा सत्संग गौड़, आकाश गोंड, नखडु प्रजापति, सोनवारी, अमन, रोहित, फुला देवी, सुआवती, रीना देवी, अंजु, अमोली, नरमी देवी, प्रमिला देवी, कुसुम, कुन्ती देवी सहित कई अन्य महिलाओं और पुरुषों ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि गांव में शांति और सुरक्षा का माहौल बहाल हो सके।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *