आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासिनी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर ज्येष्ठ द्वारा उसकी जमीन में शौचालय बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया। पीड़िता ने जल्द से जल्द जमीन खाली कराये जाने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आई निजामाबाद कस्बे की पीड़िता नीलम पत्नी स्व. कैलाश ने बताया कि हम एक पैर से विकलांग हैं और अपना व अपने बच्चों के जीवन यापन के लिए दिल्ली में रहकर कंपनी में काम करती हूं। एक वर्ष पहले पता चला कि हमारी जमीन में ज्येष्ठ कमलेश द्वारा शौचालय बनवा लिया गया है। इसकी शिकायत थाना निजामाबाद में की गई, तो इसका सुलहनामा 19 मई 2023 को बना कि 15 दिन के अंदर कमलेश द्वारा अपना शौचालय हटा दिया जाएगा, लेकिन एक वर्ष बाद भी कमलेश ने शौचालय नहीं हटाया। पीड़िता नीलम नका आरोप है कि जब बची हुई जमीन की घेराबंदी करने गई तो ज्येष्ठ कमलेश व उनके पुत्रों आकाश, विकास और पुत्री करीना ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा, जिससे दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई। विपक्षियों द्वारा अभी भी जानमाल की धमकी दी जा रही है, जिसकी सूचना थाने पर देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार