पेट्रोल पंप लाइसेंस के नाम पर 25 लाख हड़पने का आरोप

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपए हड़पने व फर्जी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड की रसीद देने और पैसा वापस मांगने पर जान मारने की धमकी देने की तहरीर दिया है। तहरीर के आधार पर जीयनपुर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
रमेश पुत्र श्यामदेव निवासी चुनुगपार अपने तिराहे पर निजी चिकित्सक का कार्य करते हैं। वर्ष 2017 में वंशबहादुर पुत्र नंदकुमार निवासी नेवादा थाना कप्तानगंज इलाज के लिए आया जिससे नियमित इलाज के दौरान संबंध बन जाने पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 25 लाख रुपए मांगे। जिस पर निजी चिकित्सक ने 2018 से लेकर वर्ष 2020 तक चेक व नगद के माध्यम से कुल 25 लाख रुपए दिया। पैसा देने के बाद पेट्रोल पंप लाइसेंस दिलाने की बात की जिस पर डाक्टर के घर पर फर्जी इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड इंडियन आयल भारत सरकार का पत्र आया जिस पर आवेदन स्वीकार होना बताया गया। बहुत दिनों बाद पेट्रोल पंप का लाइसेंस नहीं मिलने पर 15 मई को डॉक्टर द्वारा पैसे की मांग की गई जिस पर वंशबहादुर ने जान से मारने की धमकी दी। निजी चिकित्सक ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर दिया। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर पुलिस ने वंशबहादुर राम के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *