निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में मंगलवार को दोपहर दो बजे तेलीपुरा गांव सभा की सरकारी जमीन से हरे फलदार पेड़ों की कटाई का आरोप लगाते हुए इन्द्रासन विश्वकर्मा निवासी तिग्गीपुर ने एसडीएम निजामाबाद को प्रार्थना पत्र दिया। दिए गए प्रार्थना पत्र में इन्द्रासन ने आरोप लगाया कि तहसील निजामाबाद के दक्षिण ग्राम तेलीपुरा के ग्रामसभा की भूमि पर कई आम के हरे फलदार पेड़ लगे हुए थे। जिसकी कुछ लोगो द्वारा अवैध कटाई कराई जा रही है। इन्द्रासन विश्वकर्मा ने फलदार पेड़ों की कटाई रोकने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहसीलदार निजामाबाद को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही किया जायेगा।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र