नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना जहानागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 30 दिसम्बर 2022 को प्रमोद प्रजापति पुत्र शिवनाथ प्रजापति निवासी असोना थाना जहानागंज ने प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तगण द्वारा फर्जी तरीके से उसे रेलवे में गेटमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये ले लिया गया। फर्जी ज्वाइनिगं लेटर तैयार कर दे दिया। अपना रुपया मांगने पर आजकल कहकर टाल दिया। और जान माल की धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर सोनू कुमार पुत्र स्व.दीपचन्द निवासी पल्हनी अम्बेडकर पार्क के पास थाना सिधारी जिला आजमगढ़, सूर्य प्रकाश दयाल पुत्र स्व.रामदयाल प्रसाद निवासी चौकना पुरूषोत्तम थाना महराजगंज व उपेन्द्र विक्रम मिश्रा पुत्र डा. राजकुमार मिश्रा निवासी कस्बा व थाना ऊंचाहार जिला रायबरेली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। शनिवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूर्यप्रकाश दयाल पुत्र स्व.रामप्रसाद दयाल निवासी चौकना पुरुषोत्तम थाना महराजगंज की गिरफ्तारी हेतु मोहल्ला मोहारी बाग (तेली बाग) थाना कोतवाली पीजीआई लखनऊ पहुंचे। अभियुक्त की सास पुष्पा देवी पत्नी मूलचन्द मिली। सूर्यप्रकाश दयाल के बारे मे पूछने पर बतायी कि वह मेरा दामाद है जो इस समय अपने घरेलू विवाद को लेकर ग्राम चौकना पुरुषोत्तम थाना महराजगंज आजमगढ़ गया हुआ है। पुलिस ने उसे उसके घर ग्राम चौकना पुरुषोत्तम थाना महराजगंज से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *