खेत के बीच से सड़क बनवाने का लगाया आरोप

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश सरकार वैधानिक रूप से सड़क, पानी, बिजली, उद्योग आदि विकास कार्यक्रमों में लगी हुई है जिसके लिए सरकार द्वारा स्थानीय अधिकारियों व स्थानीय निकायों को सर्वांगीण विकास का निर्देश दे रखा है परन्तु कुछ अधिकारियों और निकायों सहित दबंगों के ऊपर विकास के नाम पर वैधानिक प्रक्रिया का अनुपालन न करने का भी आरोप लगता रहा है। ऐसा ही कुछ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के विष्टारा ग्राम सभा मंे ग्राम प्रधान, पीडब्लूडी के जेई और ग्राम सभा के कुछ दबंगों द्वारा कागजी चकमार्ग से हट कर किसानों की जमीन पर 4-5 साल पूर्व जबरदस्ती खड़ंजा लगवाने और अब उस पर जिला पंचायत से पीच लगवाने का आरोप किसानों द्वारा लगाया जा रहा है।
पीड़ित किसान अर्जुन चौबे ने बताया कि 4-5 साल पूर्व तत्कालीन प्रधान ने राजनितिक रंजिश के चलते गांव के कुछ दबंगों को साथ लेकर उसके जमीन के बीचो बीच चकमार्ग पटवाकर उस पर खड़ंजा लगवा दिया। जबकि उक्त चकमार्ग उसके खेत से हट कर जा रहा है जिसका सीमांकन उसके द्वारा उपजिलाधिकारी न्यायलय में विचाराधीन 21/24 के मामले मंे कार्यवाही करते हुए राजस्व कर्मचारियों ने अपने फील्ड बुक में स्पष्ट रूप से दर्शाया है। परन्तु इस समय जेई और गांव के कुछ दबंग उस पर पीच बनवाने पर आमादा हैं। संतोष चौबे ने बताया कि इस सड़क से उसके सहित लगभग 19 किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है जिसको लेकर किसान उच्च न्यायलय भी जा चुके है और तब जा कर सड़क का कार्य रुक पाया। परन्तु दबंग आये दिन जेई की मदद से उक्त सड़क को बनवाने की कार्यवाही कर रहे हैं जो किसानों के किए परेशानी का सबब बना हुआ है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *