आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्तांे की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना निजामाबाद पुलिस ने चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 20 जनवरी को शमशाद पुत्र स्व.अबुशाद निवासी सहरिया थाना निजामाबाद ने लिखित तंहरीर दिया कि विपक्षी दानिश पुत्र स्व.तौफीक निवासी सहरिया थाना निजामाबाद द्वारा उसकी गुमटी (दुकान) साईड की खिड़की तोड़कर रखे सामान चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में थी। मंगलवार को अभियुक्त दानिश को चोरी के सामान के साथ सहरिया पुल के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र