आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नगर थाना कोतवाली पुलिस ने महिला चिकित्सालय से चोरी हुए 2 सीसीटीवी कैमरे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
गुरूवार को डा.विनय कुमार सिंह पुत्र स्व.राजनारायण सिंह निवासी नसीरपुर थाना नरही जनपद बलिया ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि मैं जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हू। बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने चिकित्सालय के प्रथम तल में एसएनसीयू के सामने से सीसीटीवी कैमरे के तार तोड़ दिये व उसके सामने से जा रहे कोरीडोर से दो कैमरे चोरी कर लिये। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। विवेचना से अभियुक्त अशोक कुमार यादव पुत्र हरिवंश यादव निवासी न्यू कालोनी जमालपुर थाना सिधारी का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने उसे महिला चिकित्सालय से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उसके कब्जे से चोरी गये दो अदद सीसीटीवी कैमरे को बरामद कर लिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार