पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना अंतर्गत शराब की दुकान में चोरी करने के प्रयास में पुलिस ने एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके साथ एक बाल अपचारी अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया है।
31 जुलाई को रौनापार थाना अंतर्गत महुला गांव में सरकारी शराब की दुकान पर 6 अज्ञात चोरों द्वारा लूटपाट किया गया था। जिसका शराब ठेका मालिक राजकुमार गौड़ ने रौनापार थाने पर लिखित तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में असलहा लिए हुए चोरों को देखा, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही थी। मुखबिर से सूचना के आधार पर लाटघाट महुला हाईवे पर पांडेय का पूरा स्थित पुल के पास घेराबंदी करते हुए अभियुक्त शिवम यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। शिवम यादव को दाहिने पैर में गोली लगी है। एक बाल अपचारी को भी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ अन्य चार अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने शिवम यादव के पास से एक देसी तमंचा, एक खोखा कारतू, एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल बरामद किया। शिवम यादव के ऊपर हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और अपहरण जैसे 10 मामले दर्ज हैं। शिवम यादव मूल रूप से महुला दाडी गांव का निवासी है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को सीएचसी अजमतगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट-बबलू राय