पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरसन गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। धरसन गांव निवासी पीड़ित शंकर का कहना है कि वह काफी गरीब है और उसकी भूमि पर गांव के निवासी कुछ लोग दीवार जोड़कर जबरन कब्जा कर रहे हैं। मना करने पर मारपीट व गाली गलौज पर आमदा हो जा रहे हैं। इसकी सूचना पीड़ित शंकर द्वारा कंधरापुर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित शंकर ने आरोपियों पर उचित कार्यवाही करते हुए अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराने हेतु पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-बबलू राय