रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में पीड़ित की दीवार तोड़ कर आरोपी पक्ष ने जबरन दीवार खड़ी कर दी। सूचना पर पुलिस ने दोनो पक्षों को शांति भंग में हिरासत में लिया है।
सेमरहा गांव निवासिनी आशा देवी ने पुलिस को दिये गये तहरीर में उल्लेख किया है कि भूमि विवाद के मामले में बीट के दरोगा ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर कर मामला हल कराया था। इधर गुरुवार की रात दूसरे पक्ष ने जबरन दीवार गिराकर अपनी दीवार खड़ी कर दी। पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनो पक्षों से तीन लोगांे को हिरासत में लिया है। उक्त मामले में पीड़ित ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा