प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग होते हैं लेखपालः मंडलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन लखनऊ में नव चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मण्डलायुक्त मनीष चौहान एवं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में हरिऔध कला केंद्र में करने के साथ जिले के नवचयनित 230 लेखपालों को मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सभी नव चयनित लेखपालों को सरकारी सेवा में आने के लिए बधाई देते हुए कहा कि लेखपाल प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग होते हैं। कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त आवंटित ग्रामों में जाकर पूरे निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से जमीन से संबंधित मामलों का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने नव चयनित लेखपालों से कहा कि आपको जो भी दायित्व दिए जाएंगे, उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करना आप सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता एवं समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर, जन प्रतिनिधिगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *