बूढनपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह निवासी असगरी पत्नी अब्दुल सत्तार ने शनिवार को एसडीएम पवन कुमार दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। उसका आरोप है कि उसके बैनामा की जमीन पर पहले कृषि कार्य किया जाता रहा है लेकिन हल्का लेखपाल द्वारा उसकी जमीन को बंजर और खोर में पैमाइश करके दिया जा रहा है जो ग्राम सभा के नक्शे में खोर और बंजरा के नाम से दर्ज है।
पीड़िता ने लेखपाल पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस जमीन का हम लोगों ने बैनामा कराया है लेखपाल द्वारा दबाव बना कर गलत तरीके से हमें बंजर और खोर की जमीन में नाप कर दिया जा रहा है और हम लोगों का दो विस्सा जमीन कम भी दी जा रही है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई मगर उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी हल्का लेखपाल मनमानी कर रहा है। विपक्षियों से मिलकर हमारे जमीन का रकबा कम कर रहा है और सरकारी जमीन में हमें जमीन आवंटित कर रहे हैं जो पूरी तरह से न्याय विरुद्ध है। पीड़ित का आरोप है कि अगर शीघ्र ही हमारी जमीन की सही पैमाइश करके पहले से ही मूल रुप से निर्धारित जमीन को नहीं दिया गया तो हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे। इस संबंध में एसडीएम पवन कुमार दीक्षित ने बताया कि जांच में अगर हल्का लेखपाल दोषी पाए गए तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह