पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार की सुबह बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहां के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर लगभग 50 की संख्या में जुटी महिलाएं और पुरुषों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के ब्रांच मैनेजर राजेश श्रीवास्तव पर फ्रॉड करके खाते से पैसा निकाल लेने और शाखा बंद करके फरार होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
प्रर्शन कर रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि इस मामले संबंधित एसबीआई सिटी ब्रांच शाखा मेन चौक आजमगढ़ के ब्रांच मैनेजर से मिला गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग उसको पकड़ कर लाइए तब हम कार्यवाही कराएंगे। इस पर खाता धारकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। खाताधारकों ने बताया कि हम लोग पेट काटकर एक-एक पैसे को यहां बैंक में जमा किया कि शादी विवाह और बीमारी के इलाज में पैसा काम आएगा लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। हम लोग तो सरकार का बैंक समझ कर इसमें पैसा जमा किए थे लेकिन आज हम लोगों का कोई सपोर्ट करने वाला नहीं है। खाता धारकों ने बिलरियागंज थानाध्यक्ष से मिलने की बात कही और ग्राहक सेवा केंद्र प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, लक्ष्मी सोनकर, धुरंधर यादव, उर्मिला, फुलवासी देवी, रमावती देवी, सुशीला, सुरेंद्र, माया देवी, शीला, संगीता, किरण, प्रियंका, मनोज, हरिश्चंद्र, बलिराम, रामनयन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय