सारनाथ और हरहुआ में हुआ दर्दनाक हादसा
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। सारनाथ और हरहुआ क्षेत्र में शनिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।
परिजनों में मचा कोहराम
सारनाथ क्षेत्र के कैथी निवासी अमित सिंह (35) अपने दोस्त विजय सिंह (35) के साथ वाराणसी आए थे। अमित अपने पिता की हार्ट संबंधी बीमारी के लिए भोजूबीर से दवा लेकर बाइक से घर जा रहे थे। नो इंट्री के दौरान मवइयां में आशापुर की ओर से ट्रॉली में ईंट लादे हुए ट्रैक्टर आ रहा था। मवइयां में यू-टर्न लेकर ट्रैक्टर वापस आशापुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अमित की बाइक और एक पैदल राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अमित और पैदल राहगीर की मौत हो गई, जबकि विजय घायल हुए। जिस पैदल राहगीर की मौत हुई है, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस की सूचना पर अमित के परिजन सारनाथ थाने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि एक बेटे के पिता अमित ठेकेदारी करते थे। उधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक मवइयां निवासी बबलू यादव को पकड़ कर सारनाथ थाने की पुलिस को सौंप दिया।
तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को मरी टक्कर
बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। धनेसरी गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह (38) शिवपुर स्थित एक कंपनी में मैनेजर थे। शनिवार शाम ड्यूटी से छूटने के बाद कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर तैनात दासेपुर निवासी शकील के साथ अपनी बाइक से शैलेंद्र घर वापस लौट रहे थे। वह कोईराजपुर मोड़ पर पहुंचे थे। उसी समय वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शैलेंद्र सड़क पर गिरे तो ट्रक उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागा तो स्थानीय लोग शोर मचाते हुए दौड़े। लोगों को शोर मचाता देख पुलिस कर्मी सड़क पर आए और आरोपी चालक को पकड़ कर ट्रक को कब्जे में ले लिए।