आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वावलंबन स्वरोजगार स्वउद्यमिता स्वालंबी भारत अभियान के अंतर्गत महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में इंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अफसर अली एवं संचालन अभय तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आजमगढ़ विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि एबीवीपी ने संपूर्ण विश्व में मानवता के लिए स्वर्णिम इतिहास लिखा है आज अभी भारत के युवाओं को आवाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है। मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि वर्तमान में एबीवीपी का जो विराट स्वरूप है वह संघर्षों के देन हैं। अतीत के संघर्षों को समेटे हुए तथा उनसे सीख ले निरंतर आगे बढ़ रहा है उन्होंने आजमगढ़ की युवाओं से स्वालंबन के क्षेत्र में जुड़कर अपने भावी भविष्य की मजबूती के लिए नया स्टार्टअप शुरू करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के स्वागत अध्य्ाक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक सिंह ने सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है कि भारत की विश्वगुरु बनेगा आगे बढ़ेगा क्योंकि सभी युवा उद्यमी बनना चाहता है। उसे क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभ भी कर दिया है आजमगढ़ की युवाओं से उन्होंने स्टार्टअप शुरू करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर सहायता का आश्वासन भी दिया।
शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर अफसर अली ने शिबली समेत जनपद के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और कहा कि शिक्षक हर प्रकार से विद्यार्थियों के साथ हैं आप संकल्प लीजिए और उसके सिद्धि के लिए प्रयास करिए हम सभी आपके साथ हैं। इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव, प्रशांत राय, जगदम्बा सिंह, विजेंद्र राय, राजबहादुर सिंह, अवनीश मिश्र, श्याम सुन्दर चौहान, सुचिता श्रीवास्तव, रवि प्रताप सिंह, शिवम पाण्डेय, अब्दुल अजीज, उत्कर्ष, गौरव, आशुतोष, रमन, प्रियांशु, भूपेंद्र, मोकर्रम अली, अब्बूजार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार