आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक शहर स्तिथ बड़ा गणेश मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री बाबा हरदेव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विभाग टोली की बैठक में आगामी माह मार्च और अप्रैल की वृहद योजना बनायी गयी। योजना बनाते समय उसके क्रियान्वयन की पद्धति को भी बनाया गया।
बैठक के मुख्य विषय में होली मिलन समारोह, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती, 23 मार्च बलिदान दिवस, क्षेत्रीय पूर्ण कालिक वर्ग, जिला समीक्षा योजना बैठक, प्रांत समीक्षा योजना बैठक, प्रांत कार्य समिति बैठक की विशेष योजना बनी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाबा हरदेव ने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में कार्य करने की पद्धति को यदि सीखना है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ना चाहिए। प्रांत उपाध्यक्ष प्रो.प्रशांत राय ने कहा कि संगठन हमारे जीवन में आचरण और संस्कार के साथ-साथ बौद्धिक विकास में सहायक होती है। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय, प्रांत छात्रा प्रमुख दीक्षा सिंह, विभाग संयोजक उत्कर्ष, गौरव शर्मा, गोलू सरोज, आकाश वर्मा, अनूप, रोशन, आशुतोष, आदर्श, आशीष, अंकित, रमन, डॉ.अब्दुल अजीज आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार