अभाविप ने फूंका ममता बैनर्जी का पुतला

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हो रहे महिला विरोधी कुकृत्य के विरुद्ध डीएवी पीजी कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर ममता बनर्जी का पुतला फूंका।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, जमीन कब्जाने तथा अपराध से भयमुक्त वातावरण निर्माण कर स्थानीय हिंदू परिवारों को पलायन करने को मजबूर करने के विरुद्ध प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
अभाविप के महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के संयोजक अपराजिता सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगातार जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रही हैं तथा भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का संरक्षण कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में तुष्टीकरण की नीति से आम जनमानस त्रस्त है। ममता बनर्जी तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है। धरने को नगर सहमंत्री चाहत विश्वकर्मा, जिला संयोजक लालगंज अभिषेक राय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय, गौरव शर्मा, ज्ञान प्रकाश सिंह, राज सिंह, महिमा, तनु, अभिषेक, प्रियांशु सिंह, ऋषभ, देववंती देवी आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *