अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड शिक्षा क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित तीन अध्यापकों व एक शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन रोकने व नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति कम मिलने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी।
मंगलवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने 5 प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय भटौली इब्राहिमपुर पहुंचने पर प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले वहीं विद्यालय पर 102 नामांकन के सापेक्ष 35 छात्र उपस्थिति रही, जिस पर चेतावनी दी। प्राथमिक विद्यालय बिशनुपुरा पर नामांकन 76 के सापेक्ष 30 छात्र मौजूद रहे। एक सहायक व एक शिक्षामित्र 10.20 बजे उपस्थित हुए। प्राथमिक विद्यालय सवरूपुर पर निरीक्षण में एक सहायक अध्यापक बिना सूचना के गैरहाजिर पाए गए। सभी अनुपस्थित शिक्षकों को नो वर्क नो पे के आधार पर एक दिन का वेतन बाधित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्र लिखा। कुल तीन शिक्षक व एक शिक्षामित्र का वेतन बाधित करने के लिए निर्देशित किया। खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायणन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन खंड शिक्षा क्षेत्र में पांच विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षा में गुणवत्ता व छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-फहद खान