आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हाड़ कपाती ठंड के मद्देनजर अभया महिला सेवा संस्थान की महिलाओं ने सचिव अनामिका सिंह पालीवाल की अगुवाई में असहायों में कम्बल व ऊनी वस्त्र वितरित किए।
सेवा भाव के साथ अभया महिलाओं द्वारा लगभग 70 से अधिक कम्बल बांट गए। सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने कहा कि मौसम की मार से सभी परेशान हैं। मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए संस्थान की महिलाओं ने 100 से ज्यादा कम्बल आदि की व्यवस्था किया और शहर के आस-पास असहायों को देखकर उन्हें ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए गये। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिए जिस तरह से युवा आगे आ रहे है, वह अच्छा कदम हैं। हर हाल में अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें ताकि यह बच्चे ही आपके भविष्य को बदल सकें। सोनी अग्रवाल ने कहा कि समाज में सामाजिक लोग बहुत से है जो हर परिश्रमी के साथ खड़े होने को तत्पर है। संस्थान द्वारा आगे भी लोगों की मदद की जाएगी। कम्बल बांटने वालों में सोनी अग्रवाल, पूनम श्रीवास्तव, सीमा अग्रवाल, अर्चना राय, आभा सिंह, अनामिका आदि शामिल रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार