माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला क्षेत्र के एक गाँव परगाशपुर के रहने वाले 13 वर्षीय आरव सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच कर यूपी के पहले विजेता बन कर अपने गाँव और क्षेत्र और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया।
कौन बनेगा करोड़पति में बीते शुक्रवार की रात में अहरौला के परगाशपुर गाँव के निवासी रसल रघुवंशी जो बहराइच जिले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के पद पर तैनात हैं उनके छोटे पुत्र 13 वर्षीय कक्षा 5 के छात्र आरव सिंह फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठे हुए सोनी चैनल पर अमिताभ बच्चन के 10 प्रश्नों का बेबाकी से दो राउंड तक जवाब देते दिखे कुल 16 प्रश्नों में 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर 3 लाख 50 हजार रुपये जीतकर इतनी कम उम्र में उत्तर प्रदेश के कौन बनेगा करोड़पति के पहले विजेता बने हैं
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर 16 के लिए 2 सितंबर 2024 को आरव ने रजिस्ट्रेशन कराया था सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 10 जनवरी को ऑडिशन के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था आरव अपने माता रीना सिंह पिता रसल रघुवंशी और बड़ा भाई अथर्व रघुवंशी के साथ ऑडिशन देने के लिए मुंबई गए थे वहां जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फस्ट टेस्ट फिंगर राउंड में उनका चयन हॉट सीट पर बैठने के लिए हो गया। आरव सिंह बताते हैं कि अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मान रहे थे उन्होंने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से खूब बातें भी की अपनी हाजिर जवाबी से वह सेट पर सबको खूब हंसाते रहे। महज 13 साल के आरव कक्षा 5 के छात्र हैं उनके पिता रसल रघुवंशी कैसरगंज के कंपोजिट विद्यालय बगहिया में शिक्षक हैं मां रीना सिंह वहीं प्राइवेट विद्यालय में प्रधानाध्यापिका है रसल रघुवंशी बताते हैं आरव प्रतिभा का धनी है। इसीलिए बीते गुरुवार को आरव को बहराइच एसएसपी रामनयन सिंह और विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने सम्मानित किया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह