आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी आजमगढ़ के साथियों ने आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिलाने के सन्दर्भ में सांसद संजय सिंह के निर्देश पर राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सन्दर्भित ज्ञापन आजमगढ़ के साथियों के साथ जाकर स्थानीय प्रशासन को सौंपा। पूर्वाचन प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन न करके भाजपा सरकार ने ऐसी प्रक्रिया लागू किया जिसके परिणाम स्वरूप उच्च न्यायलय ने पिछड़ी जाति के आरक्षण के बिना चुनाव संपन्न कराने का आदेश दिया। आम आदमी पार्टी का साफ तौर पर मानना है कि सरकार द्वारा जानबूझ कर आरक्षण की निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है और इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय इसलिए राज्यपाल महोदया जी से अनुरोध किया गया है कि इस गंभीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करें और संवैधानिक तरीके से नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लागू कराएं। ताकि पिछड़े वर्ग के लोगों को उनका हक और न्याय मिल सके। कृपाशंकर पाठक ने कहा कि आरक्षण लागू नहीं हुआ तो हम चुपचाप नहीं बैठेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित साथी पूर्वांचल प्रान्त महासचिव राजन सिंह, रमेश मौर्य, अभिषेक सिंह, डॉ अनुराग, कृपाशंकर पाठक, अनिल यादव, अशोक राजभर, कैलाश गुप्ता, महेन्द्र यादव, इसरार अहमद, राजेश सिंह, उमेश यादव, सतीश यादव, राममतन पटेल, शरद चन्द्र राघव, अनु राय, रामरूप यादव, डॉ० विजय यादव, छोटेलाल हलवाई, राजेश कुमार यादव, आरती देवी, गीता देवी, कविता राजभर, सरोज, ममता राजभर, शशिकला राजभर, सुसुम राजभर, डॉ हरिराम, बाबूराम यादव, संजय यादव, रणधीर यादव, राजेश यादव, अतुल यादव, विशेष मौर्य, शोभनाथ विश्वकर्मा, हरिकेश विश्वकर्मा, रमेश यादव, सुभाष यादव, सतेन्द्र यादव, मुखराम यादव, कालंदर यादव आदि रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार