केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कलेक्ट्रेट चौराहे पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के बैनर तले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई न होने और जेल में समुचित इलाज न होने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले कई महीनों से दिल्ली शराब घोटाले के नाम पर राजनैतिक षड़यंत्र के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, जबकि आजतक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ईडी और सीबीआई कोर्ट में नहीं रख पायी। भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर भी प्रताड़ित कर कर रही है। उनको शुगर है, सही ईलाज नहीं दिया जा रहा है। सपा नेता राजेश यादव ने कहा कि इस प्रकरण में न्याय हो और केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को तुरंत ख़ारिज करके उन्हें ससम्मान रिहा किया जाय। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ईलाज की मुकम्मल व्यवस्था दी जाय। संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग बंद हो।
इस अवसर पर कृपाशंकर पाठक, संजय राय, पदुम चौहान, मुकेश राय, रामसतन पटेल, विवेक यादव, डॉ.सरफुद्दीन, शरद चंद राघव, नेबू लाल, नुरूजमा, जीवन ज्योति, तनवीर रिजवी, रामबृक्ष यादव, राजेश सिंह, राम प्रसाद यादव, रमेश मौर्य, उमेश यादव, रामरूप यादव, एमपी यादव, अनिल यादव, सोनू यादव, संजय यादव, इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *