आप ने की केंद्र सरकार के घोटालों के जांच की मांग

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को डीएम कार्यालय पहुंचा और जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपकर सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार पर घोटालों की जांच कराये जाने की मांग किया।
पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किये जा रहे निर्माण में भारी हेराफेरी की खबरें उजागर हुई हैं। इस रिपोर्ट से स्पष्ट है कि देश की जनता के पैसों का खुला भ्रष्टाचार हुआ हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसी प्रकार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात नहीं की जा रही है। मोदी सरकार लगातार दोषियों का बचाव कर रही है जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। मोदी सरकार के इन महाघोटाले के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच निर्देशित किया जाना आवश्यक है। इसी को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा गया है।
इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत के महासचिव राजन सिंह, कृपाशंकर पाठक, रमेश पांडेय, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह, सतीश यादव, मो नुरूज्जुम, रवि सिंह, हरेन्द्र यादव, रमेश मौर्या, तनवीर रिजवी, संजय राय, संजय यादव, सुबाष चन्द्र यादव, शैलेश, रवि कुमार, महेन्द्र यादव, अनू राय, पदम चौहान, रामसतन पटेल, पद्ुम सिंह, एमपी यादव, रमेश यादव, डा.हरिराम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *