साजेब हत्या कांड: पीड़ित परिवार से मिला आप का प्रतिनिधि मंडल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के सिधारी मुहल्ले में सात वर्षीय मासूम साजेब की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस हृदय विदारक घटना पर आम आदमी पार्टी ने गहरा शोक एवं आक्रोश प्रकट किया। पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में गमगीन परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि यह घटना पूरे समाज की आत्मा को झकझोर देने वाली है। घटना की जांच किसी उच्च स्तरीय सीओ स्तर के अधिकारी से कराने दोषियों के विरूद्ध शीघ्र आरोप-पत्र प्रेषित कर ट्रायल अपनी देखरेख में कोर्ट में कराकर मुलाजिमों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना ही पीड़ित परिवार के साथ सच्ची संवेदना होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच उच्चस्तरीय अधिकारी कम से कम सीओ स्तर के अधिकारी से कराई जाय। पीड़ित परिवार को पर्याप्त आर्थिक सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाय। जिले के सभी थानों पर ऐसी घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस को तत्काल ऐक्शन लेने के लिए सख्त निर्देश दिये जायं और ऐक्शन न लेने व लापरवाही करने पर पुलिस कर्मियों को विभागीय दंड देने की व्यवस्था की जाय।
उन्होंने कहा कि प्रस्तुत प्रकरण में प्रथम दृष्टया थाना सिधारी के ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारी दोषी हैं। पुलिस अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन समय रहते नहीं की है जिससे यह हृदय विदारक घटना हो गई। ऐसे पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर इन्हें अगले तीन वर्षों तक थाने पर तैनाती न दी जाए जिससे अन्य पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निर्वहन का सबक मिल सके।
इस अवसर पर अनिल यादव, रमेश मौर्य, राजेश सिंह, उमेश यादव, संजय यादव, तनवीर रिजवी, दीनबंधु गुप्ता, बाबूराम यादव, कालीमुर्रहमान आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *