आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को आम आदमी पार्टी इकाई द्वारा प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव व जिला प्रभारी कमलेश सिंह के नेतृत्व में रैदोपुर चौराहे पर स्थित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु की शहादत इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। देश के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बेशक़ीमती आज़ादी को सुरक्षित रखना देश में अमन चैन व भाईचारे को बढ़ावा देने पर पूरा ज़ोर देना होगा। यही अमर शहीदों के बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर रमेश मौर्य, अनिल यादव, रूपेश विश्वकर्मा, जीवन ज्योति, संजय यादव, उमेश यादव, अरुण मौर्य, सुधीर यादव, राजन सिंह, दीनबंधु गुप्ता, हरेंद्र यादव, शिवम् यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार