अडानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्वांचल प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में अडानी की कंपनी द्वारा किए गए घोटाले की जांच जेपीसी से और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने एवं गौतम अडानी का पासपोर्ट जब्त कराने आदि के संदर्भ में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
आज के कार्यक्रम में जनपद बलिया के प्रभारी अंकित कुमार व जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत जनपद मऊ के प्रभारी प्रवीण यादव व जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह देवरिया के प्रभारी अमरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष संतोष सिंह महासचिव राजन सिंह आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अडानी से यारी देश से गद्दारी का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक सभा की। पूर्वांचल प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अडानी दुनिया के दो नंबर के अमीर बनने के बाद भी भारत के टॉप 15 टेक्स पेयर की सूची में नहीं हैं, इससे स्पष्ट है कि गोलमाल बड़े स्तर पर हुआ है। मोदी सरकार के इसारे पर एलआईसी से 74000 करोड रूपए अदानी को दिलवा दिया गया। एसबीआई से 35 हजार करोड़ ऊपर कर्जा दे दिया गया। अदानी को इतना कर्ज देकर देश के गरीबों का पैसा सरकार ने डुबा दिया और अडानी के खिलाफ न सीबीआई कुछ कर रही है न ईडी न इनकम टैक्स न सेबी कुछ कर रही है। इस अवसर पर संतोष सिंह, रविंद्र यादव, सुशांत राज, भारत विक्रमजीत सिंह, राजन सिंह, अवनीश सिंह, अनीता मौर्या, ऋषिकेश पांडे, हाजी अब्दुल रहमान, जितेंद्र चौहान, एसके सहाय, राम दरश यादव, अमरनाथ यादव, संदीप सिंह, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *