आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव व जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में रविवार को मेहता पार्क स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ सफाई व माल्यार्पण किया गया।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जीवन एक प्रेरणादायक गाथा है, जिसमें एक व्यक्ति ने सामाजिक अन्याय, भेदभाव और छुआछूत जैसी विशेष बुराइयों के विरुद्ध लड़ते हुए इतिहास रच दिया। अंबेडकर जी ने छुआछूत को न केवल सामाजिक बुराई माना, बल्कि इसे मानवता के लिए कलंक कहा। वे मानते थे कि जब तक समाज में छुआछूत रहेगी, तब तक सच्चा लोकतंत्र नहीं आ सकता। उनका विचार था कि जब तक समाज में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना नहीं आएगी, तब तक सच्चा लोकतंत्र स्थापित नहीं हो सकता।
इस मौके पर कृपाशंकर पाठक, एडवोकेट एमपी यादव, उमेश यादव, अन्नू राय, अभिषेक राजभर, रमेश मौर्य, अनिल यादव, रूपेश विश्वकर्मा, जीवन ज्योति, संजय यादव, अरुण मौर्य, सुधीर यादव, राजन सिंह, दीनबंधु गुप्ता, हरेंद्र यादव, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार