आजए ने एसपी ट्रैफिक को सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला ब्लाक क्षेत्र में एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के कार्यक्रम को कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों से दरोगा द्वारा की गई बदसलूकी के मामले में मंगलवार को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडेय व जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडेय ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार बड़ी मेहनत से किसी खबर को कवर करता है जिसमें किसी पत्रकार के ऊपर किया गया दुर्व्यवहार निंदनीय है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जिलाध्यक्ष विवेकानंद पांडेय ने कहा कि शिवपाल यादव के कार्यक्रम के लिए सभी मीडियाकर्मी मौके पर मौजूद थे कि इसी दौरान अहरौला थाने के दरोगा ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की। अगर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर जिला महासचिव आशीष कुमार निषाद, राजेश सिंह, विवेक कुमार जायसवाल, अखिलेश चौबे, नीरज चौरसिया, दीपक सिंह, रुपेश तिवारी, विनोद राजभर, सुमित उपाध्याय, राजू आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *