आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई द्वारा गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद के आवास रहमत नगर में सारस्वत सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ने विधायक गोपालपुर नफीस अहमद को सम्मान पत्र एवं प्रबंधक हरि गोविंद तिवारी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक गोपालपुर नफीस अहमद ने कहा कि संगठन ने जो हमारा सम्मान किया है उसके प्रति हम आभार प्रकट करते हैं। भविष्य में संगठन को जहां हमारी जरूरत पड़ेगी हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडेय ने कहा कि विधायक से हमारा पारिवारिक लगाव है। यह सामाजिक साहित्यिक कार्यक्रमों में विशेष रूचि रखते हैं। अंत में प्रबंधक हरि गोविंद तिवारी ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बृजेश वर्मा, अमरिंदर एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार