लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को बाल विकास परियोजना विभाग लालगंज में रजिस्टर्ड जीरो से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया।
विकास परियोजना अधिकारी लालगंज राम निवास सिंह ने बताया कि पोस्ट आफिस द्वारा कैम्प लगाकर आर्यन, शानवी, शिवांश, प्रियांशु, परी सोनकर, आनवी, आलोक आदि बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया। जिन बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है उनका जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता अभिभावक का आधार कार्ड, अभिभावक वह मोबाइल नम्बर लेकर आये जो आधार कार्ड में लिंक हो। जीरो से 5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड यहां पंजीकरण किया जा सके व उसका आधार नामांकन हो सके। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मन्जूलता राय, मुख्य सेविका खुर्शीद बानो, आगनवाडी कार्यकत्री गीता यादव, रेखा सिंह, सहायिका भगवती यादव आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद