पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत बदरहुआ नाले में मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
गुरूवार की सुबह मछली मारने गए सहनुपुर निवासी 22 वर्षीय सुजीत कुमार पुत्र महेंद्र की डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से दो घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला। युवक मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। वह दो भाईयों में छोटा था, बड़े भाई अजीत गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं जबकि पिता महेंद्र सगड़ी तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। गुरुवार सुबह लगभग दस बजे गांव के अन्य लोगों के साथ बदरहुआं नाले में जाल से मछली मारने के लिए गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मछली मारने के दौरान उसके पैर में कीचड़ लग गया। जिसे साफ करने के लिए किनारे पर गया और अचानक पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया। जब तक लोग उसे बचाने का प्रयास करते वह डूब गया।
रिपोर्ट-बबलू राय