वेदी बनाने गये युवक की पोखरे में डूबने से मौत

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव में छठ पर्व के मद्देनजर वेदी बनाते समय पोखरे में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव निवासी अवधेश कन्नौजिया का 18 वर्षीय पुत्र सूरज शुक्रवार पूर्वान्ह 9.30 बजे पड़ोसी गांव तिलसड़ा (मठिया) के दक्षिणी भाग स्थित पोखरे में छठ पर्व के मद्देनजर गांव के बच्चों के साथ वेदी बना रहा था। इसी बीच पैर फिसलने से पोखरे में चला गया। अन्य साथी सोचे कि डुबकी लगाकर रहा है। कुछ देर बाद दिखाई नहीं दिया तो बच्चों ने शोर मचाया। ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे पोखरे में करीब दो दर्जन लोगों ने डुबकी लगाकर खोजबीन की। करीब एक घंटे बाद शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी अनुराग कुमार, डायल 112 मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां अनीता देवी ने तहरीर दी। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा व आईटीआई का छात्र था। स्वजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *