ननिहाल आए युवक की नहर में डूबने से मौत

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कंसापट्टी स्थित नहर में डूबने एक युवक की शनिवार की सुबह मौत हो गई। क्षेत्र के चनैता गांव निवासी विशाल यादव 22 वर्ष पुत्र रामनयन यादव दशहरा मनाने के लिए बसहिया गांव स्थित अपने मामा पूर्व प्रधान रामविलास यादव के घर आया था। शनिवार सुबह शौच करने के लिए कंसापट्टी नहर के पास गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से नहर में जा गिरा। नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि उसके साथ गए आयुष ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। आयुष के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद युवक की लाश मिली। फिर भी बचा लेने की उम्मीद में उसे लेकर परिजन स्थानीय सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के समय नहर के पास मिट्टी की काफी खोदाई हुई थी। इसकी वजह से नहर के आसपास बड़ा गड्ढा हो गया है। लगभग दो वर्ष पूर्व डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी। अब पुनः उसी में इस वर्ष भी डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। लोगों की मांग है कि गड्ढे के आसपास बैरियर लगवाया जाए, ताकि हादसे से बचा जा सके।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *