पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव में खेत में पानी चलाते समय पाटीदार से मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव निवासी पंकज सिंह 40 वर्ष पुत्र स्व अर्जुन सिंह 16 जुलाई की सुबह खेत में पानी चला रहे थे तभी पाटीदार ने मारपीट कर घायल कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए परिजन जिला अस्पताल ले आए जहां इलाज के बाद डाक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन लखनऊ स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गई।
रिपोर्ट-बबलू राय