लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एनएच 233 पर हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में मोलनापुर ओवरब्रिज पर मंगलवार को दो बाइकों की आपस में हुई टक्कर में एक युवक घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की मदद से सौ शैया हास्पिटल लालगंज भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एनएच 233 मोलनापुर ओवरब्रिज पर आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जा रहे बाइक सवार मेहनाजपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। इस टक्कर में मुन्ना प्रसाद यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी डेंगुर तहसील बूढ़नपुर घायल हो गया। टक्कर के बाद स्थानीय निवासियों की मदद से युवक को एंबुलेंस द्वारा सौ शैय्या हास्पिटल लालगंज भेजा गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद