संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोलना पुर गाँव निवासी अभिषेक चौरसिया अपने इंडिका कार से अपने घर के नौ लोगों को लेकर रविवार को प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गए थे। वहां से स्नान करने के बाद रात में ही वापस चल दिए सोमवार को सुबह लगभग छह बजे जैसे ही जौनपुर स्थित खालसा ढाबा के पास आए पहले से खड़ी रोडवेज की बस में कार अनियंत्रित होकर पीछे से घुस गयी। चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। बड़े मशक्कत के बाद लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। जिसमे शुक्ला चौरसिया 50 पत्नी रमेश निवासी मोलनापुर निजामाबाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। बाकी नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में मालती चौरसिया, शत्रुघ्न चौरसिया, बहादुर चौरसिया, प्रिया चौरसिया, चंद्रदेव चौरसिया, इनरौता चौरसिया सभी लोग निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोलना पुर गांव निवासी हैं। मौके पर पहुँची जौनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण के लिए भेजा व सभी घायलों को अस्पताल भेजा मृतक के पास तीन बेटी व एक बेटा है।
रिपोर्ट-राहुल यादव