संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन कुमार ने 153 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।
मुखबिर कि सूचना पर सरायमीर पुलिस ने पवई लाड़पुर स्थित एक घर में छापेमारी कर एक सौ पचास ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। उसके पास से हेरोइन का एक लाख पैंतीस हजार आठ सौ रुपया भी बरामद हुआ। गिरफ्तार महिला से उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रमिला यादव पत्नी श्रवण यादव निवासी पवई लाडपुर बताया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि मेरा बेटा व मैं दोनों मिलकर हीरोइन बेचकर जीवकोपार्जन चलाते हैं। थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत लगभग महीनों से मिल रही थी कि अवैध तरीके से ब्राउन शुगर की बिक्री पवई लाडपुर में हो रही है। इसे देखते हुए मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी मौके से भाग निकला है जिसकी पहचान नीरज यादव के रूप में हुई है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जाएगा। गिरफ्तार करने वाले टीम मंे महिला आरक्षी प्राची तिवारी, संजू सिंह, अजीत तोमर, उदयबहादुर यादव, अंकुर सिंह आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव