आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में रविवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाने गये 15 वर्षीय नीरज बासफोर पुत्र सुबाष बांसफोर की अमृत सरोवर में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों विकास, सुरेंद्र और निरंजन के साथ दोपहर करीब 12 बजे ब्लॉक परिसर में बने अमृत सरोवर में नहाने गया था।
नहाते समय नीरज का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। साथ में नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना दी, लेकिन सरोवर की गहराई के कारण कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को निकालने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच फखारुद्दीनपुर के समाजसेवी असमर खान अपने साथियों के साथ पहुंचे और सरोवर में कूदकर नीरज को बाहर निकाला। उसे तुरंत सठियांव स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एएन राय ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। नीरज चार भाइयों और तीन बहनों में चौथे नंबर पर था। घटना के समय उसके पिता सुबास दिहाड़ी मजदूरी के लिए मुबारकपुर गए थे, जबकि मां तीन दिन पहले मायके गई थी। घर पर मौजूद नीरज की बड़ी बहन और भाभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव