अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को क्षेत्र के ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित बच्चों के संग संवाद कार्यक्रम में कैसरगंज के सांसद व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे, जहां सर्वप्रथम माताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, विद्यालय के बच्चों, बच्चियों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से उनका जोरदार स्वागत किया गया, तत्पश्चात आये हुए लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
बच्चों से परिचय प्राप्त करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों के साथ संवाद स्थापित किया और शैक्षिक जीवन में उनके उज्जवल भविष्य के लिए सफलता का मूल मंत्र भी दिया ।उन्होंने कहा जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। एक लक्ष्य बनाकर संघर्ष करने वाला छात्र अपने जीवन में कभी निराश नहीं होता सफलता अवश्य उसके कदम चूमती है। उन्होंने कहा कि बच्चों का जीवन कुम्हार के बनाएं हुए घड़े के समान होता है शिक्षक इसको मूर्त रूप देता है। यही छात्र आगे चलकर देश और दुनिया में नाम रोशन करते हैं। बच्चों को पढ़ाई पूरी करने के लिए कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है लेकिन इन कठिनाइयों से जो डटकर मुकाबला करता है वही अपने मुकाम को हासिल कर पाता है। सागर की असंख्य लहरों के सामने चट्टान की तरह खड़ा रहने वाला छात्र ही जीवन में सफल होता है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र सिंह गुड्डू व डायरेक्टर हर्षित सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां की इस तरह के विद्यालय क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होते है। लगभग 20 मिनट के संवाद कार्यक्रम के उपरांत सांसद बृजभूषण शरण सिंह महर्षि मुसई दास की तपोस्थली प्रथम देव (बहिरा देव) के लिए रवाना हो गए जहाँ राम कथा में सम्लित होंगे। इस मौके पर जितेंद्र सिंह गुड्डू, हर्षित सिंह, वीर प्रताप सिंह वीरू, संजय सिंह, जयप्रकाश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे, रमेश सिंह रामू, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, दिलीप सिंह, हरीश तिवारी, पिंकू सिंह, दिनेश सिंह ,ब्रह्मराज सिंह, आदि लोग सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद