शिक्षा की बदौलत ही हो सकता है सशक्त राष्ट्र का निर्माण

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के सरैया स्थित मदर शारदा कान्वेंट स्कूल का रविवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सहजानंद राय ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमारे पार्टी के कौड़िया मंडल अध्यक्ष आशुतोष चौबे की बड़ी ही सराहनीय पहल है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शहरी तर्ज पर शिक्षा देने का जो इन्होंने संकल्प लिया है वह सराहनीय है।
श्री राय ने कहा कि शिक्षा की बदौलत ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि लालगंज लोक सभा जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी आधारशिला है जिसके द्वारा राष्ट्र निर्माण से लेकर संस्कार निर्माण का कार्य किया जाता है। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य भगत सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा के लिए ऐसे विद्यालयों का काफी अभाव रहा है कॉन्वेंट की तर्ज पर शिक्षा लेकर के देहात के बच्चे भी अब शहरी बच्चों के मुकाबले अपना भविष्य बेहतर बना सकेंगे। कम फीस में अच्छी शिक्षा मिले यह सब का सपना है। कार्यक्रम को प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, बीजेपी नेता रमाकांत मिश्रा, हरीश तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, रमाशंकर वर्मा, संतोष चौबे, उदय राज यादव, उपेंद्र मिश्रा, रुद्र शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। आशुतोष चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *