पांच पर 50 व छह वांछितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीआइजी वैभव कृष्ण की ओर से पांच व एसपी स्तर पर छह वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर क्रमशः 50-50 व 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। फरार आरोपी हत्या, डकैती व गैंगस्टर एक्ट आदि के मुकदमें में फरार चल रहे हैं। परिक्षेत्र स्तर पर घोषित इनामी बदमाशों में मुख्तार अंसारी व ध्रुव सिंह कुंटू का सहयोगी भी शामिल है।
पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा गुरुवार को सरायमीर, कोतवाली, जहानागंज, दीदारगंज पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित और फरार पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 50-50 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया।
सरायमीर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमें के आधार पर थाना प्रभारी सरायमीर की तहरीर पर नईम अहमद निवासी असाढ़ा व असरफ जमा निवासी मुहम्मदपुर थाना बरदह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें नईम को जेल भेजा गया था। मुख्तारी अंसारी का सहयोगी असरफ जमा खान फरार चल रहा है।
शहर कोतवाली में सुभाष चन्द्र पांडेय निवासी हीरापट्टी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि घर के बाहर झाड़ू लगाते समय दो अज्ञात बदमाशों ने पता पूछने के बहाने कान की बाली और चैन झीन लिया था।
विवेचना प्रकाश में आए अभियक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा कपिल रैदास निवासी छोटा खानपुर डेरा भागीरथ, थाना झिंझाना, जनपद शामली फरार चल रहा है। जहानागंज पर पंजीकृत हत्या के प्रयास व लूट के मामले में फरार चल रहा अशोक यादव निवासी टेउखर, थाना सिधारी प्रदेश स्तर पर चिह्नित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का सहयोगी है। इसी थाने का वांछित हत्या के प्रयास के आरोपी केदार चौहान निवासी पांडरबोझ, जहानागंज तथा दीदारगंज में दर्ज हत्या के मुकदमें में वांछित अंकित यादव उर्फ पिन्टू निवासी मोल्लापुर प्रतापपुर, थाना अखंडनगर, जनपद सुल्तानपुर फरार चल रहा है। उक्त सभी पर 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार’ घोषित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की ओर से फरार छह अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया। निजामाबाद थाने में जानलेवा हमले में दर्ज मुकदमें में फरार आदर्श यादव उर्फ बिट्टू हन्टर निवासी मोहनपुर, मेंहनगर में दर्ज हत्या के मामले में फरार मुस्तफिजुल हसन उर्फ बाबू निवासी खुन्दनपुर, मसरुर अहमद निवासी खुन्दनपुर, अलीशेर अहमद खुन्दनपुर, तहबरपुर में अपहरण के मामले में फरार रामू निवासी रैसिंहपुर, तहबरपुर में ही दर्ज लूट के मामले में फरार चल संतोष यादव उर्फ बच्ची यादव निवासी मुस्लिम पट्टी, थाना निजामाबाद की गिरफ्तारी हेतु गुरुवार को जनपद स्तर पर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *