पवई आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ब्लाक पवई ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयी ,और विकास के नए प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने रखा। लगभग दो करोड़ का प्रस्ताव पास किया गया।
ब्लाक प्रमुख वरुण कांत यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। खण्ड विकास अधिकारी ईशरत रोमिल ने पिछली कार्यवाही सहित कराये गए कार्याें को सदन में पढ़कर बताया। नए कार्य और समस्या पर चर्चा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधानों से अपनी बात रखने को कहा। पशु चिकित्साधिकारी पवई लाल मणि प्रजापति ने निराश्रित पशुओं और पशु पालन आदि के बारे में बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा.अजय यादव ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ, समाज कल्याण, स्वयं सहायता समूह, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में अपनी अपनी बात रखी। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सदन कि मर्यादा का ध्यान रखा जाय। शालीनता से सम्मानित सभी सदस्य अपनी बात रखें। सबकी समस्या के निदान कराने का प्रयास किया जाएगा। न्याय संगत कार्य हर गांव के लिए होगा। विकास कार्याे के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास हुआ। इस अवसर पर गौरव यादव, कुलदीप यादव, हनुमान यादव, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ लाल मणि प्रजापति, डॉ.अजय कुमार यादव, जेई मनोज कुमार, सुशील कुमार पांडेय, लकी सिंह, सुबास सिंह, मुन्ना यादव, जितेंद्र यादव, योगेन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह