अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला के नगर पंचायत अतरौलिया के वार्ड नंबर 7 मोमिनपुरा में मदीना मस्जिद की पुनर स्थापना हेतु बुनियाद रखने के उपलक्ष में आज शाम को एक जलसे का शानदार आयोजन किया गया है । जिसका उद्घाटन गाजीपुर के मौलाना जकिउर्रहमान साहब बुनियाद रखकर करेंगे।
कमेटी के मेंबर मोहम्मद शमीम साहब ने बताया कि काफी दिनों से मस्जिद की सुन्दरीकरण का प्रयास चल रहा था और कोशिश की जारही थी कि जल्द से जल्द इसे नया रूप दिया जा सके। इस सिलसिले में कमेटी ने आज की तारीख तय की थी उसी संबंध में आज शाम को एक शानदार जलसे का आयोजन भी किया गया है। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से मौलाना तशरीफ ला रहे हैं और इस जलसे में मौलाना लोग अल्लाह रसूल की बातों के साथ-साथ समाज सेवा किस तरह से किया जाए अपने देश की रक्षा सुरक्षा कैसे की जाए देश में अमन चैन कैसे कायम रहेगा इन सब विषयों पर अपने विचार रखेंगे। उन्होंने क्षेत्रिय जनता से अपील किया है कि आप लोग इस जलसा में अधिक से अधिक संख्या में आकर ज्यादा से ज्यादा तादाद में जाकर उनके ख्यालों और विचारों को सुने तथा जलसे को कामयाब बनाएं साथ ही साथ अधिक से अधिक चंदे की मदद करें जिससे मदीना मस्जिद को एक बेहतरीन मसजिद बनाई जा सके जिसमें नमाजियों को नमाज पढ़ने में कोई असुविधा न हो।
रिपोर्ट-आशीष निषाद