निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के आजमगढ़-भदुली निजामाबाद मार्ग से शिवली गांव में तमसा नदी पुल के पहले रोड के किनारे चार फुट चौड़ा लगभग दस फुट गहरा गड्ढा हल्की बारिश होने के कारण हो गया है जो किसी समय बड़ी दुर्घटना को दे रहा है। क्योंकि इस रोड पर हजारों गाड़ियों का रातोंदिन रोज आवागमन रहता है। यह सिंगल पटरी का मार्ग होने के कारण काफी सकरा पहले से ही है और जगह जगह गड्ढे बन गए हैं लेकिन यह गड्ढा काफी बड़ा है और अगर किसी भी समय बारिश हुई तो यह और बड़ा हो सकता है। भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से तत्काल इस मार्ग में हुए गड्ढे को भरकर सड़क को सही करने की मांग किया है। उन्होंने बताया कि यह मार्ग जिला मुख्यालय से निजामाबाद को मात्र दस किलोमीटर दूरी पर ही जोड़ता है इसके लिए इस मार्ग पर कम दूरी पड़ने के कारण आवागमन गाड़ियों का बहुत अधिक रहता है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र